IPL 2021: Ricky Ponting backs Rishabh Pant to shine as DC skipper in IPL | वनइंडिया हिंदी

2021-04-06 69

Delhi Capitals coach Ricky Ponting is confident that new captain Rishabh Pant is going to take the team to greater heights in IPL 2021 as he thrives in extra responsibility. Pant will be leading Delhi Capitals in the Indian Premier League this season after regular skipper Shreyas Iyer got ruled out of the tournament with a shoulder injury.

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पिछले 3 महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी काबिलियत का असली जलवा दिखाया है. इस प्रदर्शन का ही नतीजा है कि आईपीएल 2021 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को टीम ता कप्तान बनाया है. ऐसे में आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं अतिरिक्त दबाव के कारण पंत की बल्लेबाजी पर इसका असर न पड़ जाए

#RickyPonting #IPL2021 #RishabhPant